संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय के संत मेरी इंग्लिश स्कूल का 14 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार एवं अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने विजेता प्रतिभागी बच्चों को कप प्रदान किया. साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुत से युवा मोबाइल के दुष्प्रभावों में फंसकर अपने सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. खेलकूद से जहां हमारे शरीर में ऊर्जा शक्ति का संचार होता है. वहीं हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं. इस दौरान छात्र एवं छात्राओं के लिए दी जा रही योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी. तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कुल 85 प्रकार के इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. येलो, ग्रीन, ब्लू एवं रेड हाउस में बांटे छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से अपनी टीम के लिए मेडल जीते. ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर रेड हाउस को विजेता ट्रॉफी अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने दी. उपविजेता येलो हाउस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है