प्रतिनिधि, मुंगेर. अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय व कॉलेजों के कर्मचारी सोमवार को अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत कलमबंद हड़ताल पर रहे. इस कारण सोमवार को अपने सत्र में पंजीयन, परीक्षा फॉर्म भरने सहित अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं के लिये कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थी पूरे दिन भटकते रहे, जबकि 9 और 10 जुलाई को एमयू के कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. इस कारण अब मंगलवार और बुधवार को भी अपने शैक्षणिक प्रक्रियाओं के लिये कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिछले माह ग्रीष्मावकाश के दौरान पर्याप्त समय होने के बावजूद एमयू के कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन नहीं किया गया, जबकि कॉलेज खुलने और शैक्षणिक प्रक्रियाएं आरंभ होने के बाद एमयू के कर्मियों द्वारा अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के कॉलेजों में सोमवार को कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर रहे. इस कारण एमयू के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रजिस्ट्रेशन, सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दस्तावेज सत्यापन कराने कॉलेज पहुंचे सैंकड़ों विद्यार्थी कॉलेजों में भटकते रहे. एक ओर जहां स्नातक सेमेस्टर-1 में पंजीयन के लिये विश्वविद्यालय द्वारा 16 जुलाई तक का ही समय दिया गया है. वहीं स्नातक सेमेस्टर-2 में परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 20 जुलाई तथा पीजी सेमेस्टर-2 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 13 जुलाई तक का ही समय दिया गया है. जबकि एमयू के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण अब विश्वविद्यालय को इन शैक्षणिक प्रक्रियाओं के लिये तिथि को विस्तारित करना होगा. जिससे न केवल सत्र अनियमित होंगे, बल्कि विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
कहते हैं कुलपति
एमयू की कुलपति प्रो. श्यामा राय ने बताया कि शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की मांगों से संबंधित स्मारपत्र प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसपर सम्यक कार्यवाई करने हेतु कुलसचिव को निर्देशित किया गया है. विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन में सभी पक्षकारों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है