साइबर अपराध, स्टॉकिंग व ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति विद्यार्थियों को किया गया सजग

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में छात्र-छात्राओं के बीच साइबर सुरक्षा जागरूक सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:00 PM

मुंगेर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में छात्र-छात्राओं के बीच साइबर सुरक्षा जागरूक सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रभात रंजन द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों को साइबर अपराध, साइबर स्टॉकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर पर प्राप्त हुए अनजान लिंक को क्लिक या डाउनलोड नहीं करने, अनजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर नहीं करने की सलाह दी. इस दौरान वीडियो प्रसारण के माध्यम से सोशल मीडिया पर होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी बेवसाइट, बैकिंग फ्रॉड, लॉटरी का झांसा, अपने शहर में फ्री फ्रेंडशिप आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही साइबर क्राइम से बचने के उपाय पर छात्रों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी या फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. हाल के दिनों में तरह-तरह के साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे है. इससे सर्तक रहना जरूरी है. मौके पर प्राचार्य डा आलोक कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक सौरभ सुमन, अभिषेक आनंद, अमित कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version