9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये छात्र अनुशासित होकर करें ज्ञानार्जन – प्रो. प्रभात कुमार

स्नातक के बाद की पढ़ाई ही हमारे भविष्य का निर्धारण करती है,

डीजे कॉलेज के विभिन्न विभागों में हुआ इंडक्शन मीट का आयोजन मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज के विभिन्न पीजी विभाग तथा कॉलेज में संचालित एमयू के पीजी विभागों में मंगलवार को सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नये विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. राजनीति विज्ञान विभाग में पीजी सेमेस्टर-1 के लिए आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने किया. उन्होंने नए छात्रों को अनुशासित होकर ज्ञानार्जन करने को प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्होंने 126 साल पुराने महाविद्यालय के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल वर्तमान को बनाए रखने की जिम्मेदारी से नए विद्यार्थियों को अवगत कराया. विभागाध्यक्ष प्रो. विद्या कुमार चौधरी ने नए छात्रों को पीजी की पढ़ाई के साथ भविष्य के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार रहने को कहा. उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी मनोयोग से पीजी की पढ़ाई करेंगे, उन्हें अलग से नेट/जेआरएफ की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी. विभाग के शिक्षक डा. मिथिलेश कुमार और डा प्रभात कुमार ने नए विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया. इधर कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में भी पीजी के नये विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ सूरज कोनार ने किया. उन्होंने सबसे पहले विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया. साथ विद्यार्थियों को उनके सेलेबस की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्नातक के बाद की पढ़ाई ही हमारे भविष्य का निर्धारण करती है, ऐसे में सभी विद्यार्थी मनोयोग से पढ़ायी करें तथा नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहें. मौके पर सहायक शैलेंद्र कुमार मौजूद थे. इधर पीजी भूगोल विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने किया. जहां मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने की. उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी तथा ईमानदारी से प्रतिदिन क्लास करने का सुझाव दिया. विभागाध्यक्ष ने कहा भी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए. मंच संचालन गुलशन कुमार एवं नेहा कुमारी ने किया. इस दौरान डांस प्रियंका, शुभम, आभा, रणवीर, पूजा एव जागृति, आंचल, राव्या, अंजुम द्वारा प्रस्तुत किया गया. अंत में मिस्टर फ्रेशर शुभम एवं मिस फ्रेशर प्रियंका को अवार्ड दिया गया. मौके पर राजकुमार, स्नेह सुमन, उत्तम, ईशा, पुष्प, शाहिल, शादमा, विपाशा, विष्णूप्रिया, ऋतिक, राजा, मृत्युंजय, रोहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें