एबीसी आइडी पर क्रेडिट प्वाइंट के अनुसार विद्यार्थी कर पायेंगे मार्कसीट अपलोड
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक के विद्यार्थियों के सेमेस्टर-1 का मार्कसीट उनके क्रेडिट के अनुसार एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पोर्टल पर डाला जायेगा.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक के विद्यार्थियों के सेमेस्टर-1 का मार्कसीट उनके क्रेडिट के अनुसार एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पोर्टल पर डाला जायेगा. जहां से विद्यार्थी अपना मार्कसीट कभी भी कहीं से भी प्राप्त कर पायेंगे. यह जानकारी एमयू के नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि 2 से 4 दिसंबर के बीच शिक्षा विभाग द्वारा पटना में एबीसी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जहां उनके साथ एमयू के डिप्टी परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार शामिल हुए थे. इस दौरान एबीसी से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही विश्वविद्यालयवार डाटा की जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सबसे पहले सत्र 2023-27 स्नातक के पहले सेमेस्टर का मार्कसीट प्राथमिकता के आधार पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. जो सेमेस्टर-1 में विद्यार्थियों को मिले क्रेडिट के अनुसार होगा. उन्होंने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 व 2 में कुल 20 क्रेडिट होना है. इसमें एमजेसी में 6, एमआइसी में 3, एमडीसी में 3, एइसी में 2, एसइसी में 3 तथा भीएसी में 3 क्रेडिट मिलना है. इसके अनुसार ही डिजी लॉकर पर मार्कसीट अपलोड किया जाना है. हालांकि, इसके बाद पूर्व के शेष बचे सत्रों का मार्कसीट अपलोड किया जायेगा.
70 हजार विद्यार्थियों का बना हैं एबीसी आइडी
नोडल अधिकारी ने बताया कि एमयू द्वारा अबतक अपने 70 हजार विद्यार्थियों का एबीसी आइडी बनाया गया है. जिसमें से 49 हजार विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट उनके एबीसी आइडी पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें स्नातक के सत्र 2018-21, 2019-22 तथा 2020-23 शामिल है. हालांकि, अबतक किसी भी सत्र का मार्कसीट अपलोड नहीं किया गया है. जिसे भी जल्द कर दिया जायेगा. जबकि पीजी के सत्रों का भी सभी मार्कसीट व सर्टिफिकेट अपडेट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एमयू के पूर्व के विद्यार्थी तथा नये सत्र के विद्यार्थी एबीसी डॉट जीओबी डॉट इन पर जाकर अपने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड से अपना एबीसी आइडी लॉगिन कर सकते हैं. जहां वे अपना सर्टिफिकेट देख सकते हैं. ऐसे में विद्यार्थी निश्चित रूप से अपना एबीसी आइडी को खोलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है