दीक्षांत समारोह : विद्यार्थियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र व पगड़ी

विश्वविद्यालय के निर्धारित ड्रेस की खुद करनी होगी विद्यार्थियों को व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:37 PM

विश्वविद्यालय के निर्धारित ड्रेस की खुद करनी होगी विद्यार्थियों को व्यवस्था मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में आगामी छह मार्च को होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रहा हैं. साथ ही विद्यार्थियों के लिए आवेदन की तिथि को भी 20 फरवरी तक विस्तारित कर दिया गया है. लेकिन 2,500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने के बाद विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में केवल सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र तथा पगड़ी ही मिलेगी. जबकि इसमें शामिल होने के लिए निर्धारित ड्रेस की व्यवस्था खुद विद्यार्थियों को ही करनी होगी. बता दें कि एमयू ने दीक्षांत समारोह में आवेदन के लिए तिथि को 20 फरवरी तक विस्तारित कर दिया है. जिसमें तक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं. वैसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये 2,500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि इतने भारी-भरकम शुल्क के बाद विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से केवल सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र तथा पगड़ी ही मिलेगा. जबकि इसके लिये निर्धारित ड्रेस छात्राओं को लेमन येलो साड़ी, लाल ब्लाउज या पीला कुर्ती एवं सफेद सलवार और छात्राओं को सफेद कुर्ता-पजामा या सफेद धोती-कुर्ता की व्यवस्था खुद करनी होगी. इधर, एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिये अबतक 350 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version