एमयू अपने कॉलेजों में विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहा रोजगार युक्त विषयों की पढ़ाई
जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते है.
मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, वेब डेपलमेंट तथा डिजिटल मार्केटिंग जैसे रोजगार युक्त शिक्षा देने के लिये पिछले दिनों ही दिल्ली की कंपनी विजनस डिजिटल एकेडमी के साथ एमओयू किया गया है. जिसके माध्यम से एमयू अब अपने कॉलेजों में विद्यार्थियों को रोजगार युक्त पढ़ाई उपलब्ध करा रहा है. इसे लेकर गुरूवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में एजेंसी द्वारा सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को रोजगार युक्त तकनीकी कोर्स की जानकारी दी.एजेंसी के निदेशक अभिषेक भार्गव ने बताया कि एजेंसी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार के रोजगारयुक्त कोर्स कराये जा रहे हैं. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्कील डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग सहित कई कोर्स शामिल है. इसके लिये एजेंसी द्वारा न्यूतमत 1500 रूपये तथा अधिकतम 4000 हजार रूपये का शुल्क लिया जायेगा. जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते है. कोर्स का सभी प्रारूप एजेंसी द्वारा नामांकन के समय विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. एजेंसी के शिवांश कुमार तथा दिनकर कुमार ने बताया कि यह पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होनी है. जिसके लिये विद्यार्थी विजनसडिजिटलएकेडमी डॉट कॉम पर जाकर नामांकन ले सकते हैं. वहीं 90 प्रतिशत तक फीस में छूट के लिये विद्यार्थियों को पहले एजेंसी के प्रतिनिधियों संपर्क करना होगा. जिससे मिले कूपन से विद्यार्थियों को फीस में 90 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.
85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों को मिलेगा प्लेसमेंट का मौका
विश्वविद्यालय और एजेंसी के बीच हुऐ एमओयू के अनुसार किसी भी कोर्स में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एजेंसी द्वारा प्लेसमेंट का मौका उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें विद्यार्थी अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी पा सकेंगे. वहीं 70 से 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एजेंसी दोबारा फ्री में कोर्स करने का मौका देगी. जिससे विद्यार्थी कोर्स में बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे.
कहते हैं कुलसचिव
कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि एजेंसी के साथ एमओयू किया गया है. जिसके द्वारा लगातार कॉलेजों में सेमिनार कराया जा रहा है. साथ ही डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है