मुहर्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इमाम हुसैन साहब की शहादत की याद में जमालपुर में शुक्रवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:46 PM

जमालपुर. इमाम हुसैन साहब की शहादत की याद में जमालपुर में शुक्रवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया जायेगा. इसे लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को आदर्श थाना जमालपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम, बीडीओ डॉ प्रभात रंजन, सीओ विवेक आनंद मुख्य रूप से मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुहर्रम को लेकर जमालपुर में 16 संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं. जहां दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सद्भाव पूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्याेहार मनाने के लिए जिला स्तर अनुमंडल स्तर और थाना स्तर पर पहले ही शांति समितियां की बैठक की गई है. जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के लोगों ने मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सद्भाव पूर्ण माहौल में मनाये जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जमालपुर क्षेत्र में भी शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जमालपुर में चार स्थानों पर ताजिया बनाए जाते हैं. जिनका पहलाम होना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके अंतर्गत नगर परिषद द्वारा साफ सफाई और पानी के टैंकर की व्यवस्था कर ली गयी है. दूसरी तरफ ताजिया अखाड़ा नंबर तीन बलीपुर के मो. रिजवान और मो. मुकीम ने बताया कि बुधवार की संध्या ताजिया का अखाड़ा निकलेगा और गुरुवार की सुबह पहलाम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version