अगले माह मिल जायेगा अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर को नया भवन

हवेली खड़गपुर अनुमंडल के लोगों को अगले माह के अंत तक अनुमंडल अस्पताल के जी प्लस-2 वाले नये भवन का लाभ मिलने लगेगा. इसे अगले माह कार्यकारी एजेंसी बीएमआइसीएल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:50 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के लोगों को अगले माह के अंत तक अनुमंडल अस्पताल के जी प्लस-2 वाले नये भवन का लाभ मिलने लगेगा. इसे अगले माह कार्यकारी एजेंसी बीएमआइसीएल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा. बता दें कि सरकार द्वारा हवेली खड़गपुर में अनुमंडल अस्पताल बनाने का कार्य दो साल पहले ही बीएमआइसीएल को दिया गया था. हालांकि अनुमंडल अस्पताल का भवन नहीं होने के कारण अबतक अनुमंडल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही मुख्य रूप से संचालित हो रहा है. इस बीच कार्यकारी एजेंसी द्वारा हवेली खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल के जी प्लस-2 वाले नये भवन का कार्य दो माह पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद डीपीआर में लिफ्ट और एबीएस एसी सिस्टम लगाने का प्रावधान होने के कारण इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया. इधर, बीएमआइसीएल के अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के लिये कुल 10 करोड़ की लगात से जी प्लस-2 वाले नये भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं डीपीआर में एबीएससी एसी सिस्टम और लिफ्ट लगाने का प्रावधान बाद में किया गया था. इसे भी लगभग पूरा कर लिया गया है. सितंबर माह के अंत तक अनुमंडल अस्पताल के नये भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा.

कहते हैं सीएस

सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर का नया भवन मिलने के बाद वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया जायेगा. इससे वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version