10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 सब्सिडियरी परीक्षा के आठवें दिन 685 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है. इसमें शुक्रवार को आठवें दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 17,927 परीक्षार्थियों में 17,242 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 685 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आठवें दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस पेपर-2 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 17,129 परीक्षार्थियों में 16,470 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 659 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के होम साइंस पेपर-2 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 798 परीक्षार्थियों में 772 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुये. इधर अब शनिवार को स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों के अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के आरबीएच पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के आरबीएच पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.

बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षा में 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 18 अक्तूबर से 3 केंद्रों पर सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. इसके छठे दिन शुक्रवार को एक पाली में बीसीए सेमेस्टर-4 के पेपर-403 विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 488 परीक्षार्थियों में 439 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, अब शनिवार को सातवें दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में बीसीए सेमेस्टर-2 के पेपर-204 डिजिटिल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में बीसीए सेमेस्टर-6 के पेपर-604 ओरेकल एंड डेवलपर विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें