पांच केंद्रों पर 13 नवंबर से होगी स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग सब्सिडियरी की परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर माह में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलाग के सब्सिडियरी परीक्षा की तिथि दोबारा घोषित कर दी गयी है.
– 23 नवंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी परीक्षा
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर माह में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलाग के सब्सिडियरी परीक्षा की तिथि दोबारा घोषित कर दी गयी है. जो 13 नवंबर से 5 केंद्रों पर ली जायेगी. इसके लिये सूचना भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 13 नवंबर से ली जायेगी. जो पांच केंद्रों पर 23 नवंबर तक होगी. प्रतिदिन परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा का शेड्यूल व केंद्र से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गयी है. उक्त सत्र के विद्यार्थी पूर्व में जारी एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.परीक्षा का शेड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
13.11.2024 कला- भूगोल पेपर-1 कला/वाणिज्य-गणित पेपर-1
विज्ञान- जुलॉजी-1 वाणिज्य-बिजनेश ऑग्रेनाइजेशन-114.11.2024 विज्ञान-बॉटनी-1 कला-साइकोलॉजी-1कॉमर्स-प्रिसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स-1
कला-गांधी विचार-116.11.2024 कला-नॉन हिंदी-1 विज्ञान/वाणिज्य-नॉन हिंदी-1
कला-फिलॉस्फी-118.11.2024 लैंग्वेज एंड लिट्रेचर कला- रूरल इकोनॉमिक्स-1
19.11.2024 कला-इकोनॉमिक्स-1 कला-आईआरपीएम-1विज्ञान-कैमेस्ट्री-1
20.11.2024 विज्ञान-फिजिक्स-1 कला-सोसोलॉजी-1कला-एआईएस-1
21.11.2024 कला-इतिहास-1 कला-संगीत-122.11.2024 कला-पॉलिटिकल साइंस-1 कला-होम साइंस-1
23.11.2024 विज्ञान/वाणिज्य-आरबीएच-1 कला-आरबीएच-1————
परीक्षा केंद्र इन कॉलेजों के विद्यार्थी देंगे परीक्षा
एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर बीआरएम कॉलेज, एचएस कॉलेज खड़गपुर
जेएमएस कॉलेज, जेआरएस कॉलेज,जेसीजे कॉलेज, आरएस कॉलेज, तारापुर
आरडी एंड डीजे कॉलेज, एसबीएन कॉलेजआरडीबी कॉलेज, संग्रामपुर
कोशी कॉलेज, खगड़िया केडीएस कॉलेज, गोगरी, केएमडी कॉलेज, परबत्ताकोशी कॉलेज, खगड़िया, एमएस कॉलेज, अलौली
महिला कॉलेज, खगड़िया, एजीकेकॉलेज,महेशखुंटकेएसएस कॉलेज, लखीसरास बीएनएम कॉलेज, बड़हिया, केएसएस, लखीसराय
महिला कॉलेज, बड़हिया, आरलाल, लखीसरायइंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ
आरडी कॉलेज, शेखपुरा सीएनबी कॉलेज, हथियामा,डीएस कॉलेज, सिकंदराआरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसके कॉलेज, लोहंडा
एसकेआर कॉलेज, बरबीघा, एसजीएसएम, शेखपुराकेकेएम कॉलेज, जमुई डीएसएम कॉलेज, झाझा, अरविंद कॉलेज, जमुई
केकेएम कॉलेज, जमुई, पीपीवाई कॉलेज, चकाईएसएई कॉलेज, जमुई, एसपीएसडब्लू, जमुई
गंगा देवी कॉलेज, जमुईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है