पहले दिन ही एसयूसीआइ के प्रत्याशी ने किया नामांकन

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को डाले जाएंगे वोट

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:35 PM

मुंगेर. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन एसयूसीआइ (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया) प्रत्याशी के रूप में नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत निवासी रविंद्र मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बाजारीकरण को बढ़ावा एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. इसी मुद्दे पर लोगों को जगाने के लिए चुनावी मैदान में आया हूं. नामांकन को लेकर संपूर्ण किला क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय की ओर आने वाली सभी सड़कों पर ड्राप गेट बनाया गया है, ताकि निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से दो सौ गज के दायरे में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं हो तथा अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं हो. इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, आंबेडकर चौक, जिला परिषद कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर ड्राप गेट बनाया गया है. इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट भी बनाया गया है. जहां सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version