सुल्तानगंज-देवघर सड़क मार्ग फोरलेन में होगा परिणत: सम्राट

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार विकास कार्यों में नई बड़ी लाइन खींचकर इतिहास रच रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:01 PM

तारापुर. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार विकास कार्यों में नई बड़ी लाइन खींचकर इतिहास रच रही है. इसी कड़ी में तारापुर क्षेत्र के लोगों और किसानों को भी मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बड़ी सौगात देंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि सुलतानगंज से देवघर सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन में परिवर्तन किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में बिहार के उत्तरी इलाके से तारापुर के रास्ते झारखंड राज्य के देवघर होते हुए अन्य जगह का आवागमन सुगम होगा. ऐतिहासिक श्रावणी मेला के दौरान भी वाहनों की भीड़ से लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बांका के प्रगति यात्रा के क्रम में किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सुलतानगंज गंगा नदी का पानी हनुमान डैम में ले जाने की घोषणा की है. इससे क्षेत्र की सिंचाई समस्या का निदान पूरी तरह से होगा और किसान अपने खेतों में बारहमासी फसल पैदा कर सकेंगे. गंगा का जल डैम में जाने से बांका, मुंगेर और भागलपुर के क्षेत्र के 45 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version