प्रतिनिधि, जमालपुर. रेलवे के समर और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अनिश्चित विलंब से हो रहा है. इसे लेकर रेल यात्री लगातार परेशान है. इस बीच लालकुआं-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 33 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जानकारी के अनुसार, 03416 डाउन लालकुआं-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार की संध्या 17:11 बजे जमालपुर आना था, लेकिन ट्रेन को करीब 27 घंटे रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना किया गया था. इस कारण यह ट्रेन रविवार की प्रातः 3:00 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं एक अन्य स्पेशल ट्रेन भी रविवार को करीब ढाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 12:20 बजे की जगह 14:53 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं कई अन्य नियमित ट्रेन भी लेट चलकर जमालपुर पहुंची. 03459 अप भागलपुर- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 23:35 बजे के निर्धारित समय के बदले 1:5 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि 13484 डाउन भटिंडा-बेलूर मठ फरक्का एक्सप्रेस मध्य रात्रि 12:59 बजे के बजाय 2:13 बजे जमालपुर आयी. वहीं 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:45 बजे से लेट चलकर 9:18 बजे जमालपुर आयी. जबकि 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल भी एक घंटा लेट पहुंची. वहीं 13430 डाउन आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 17:28 बजे के बजाय 18:50 बजे जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है