26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चित विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंची समर स्पेशल ट्रेन

यात्री रहे परेशान

जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेन अनिश्चित विलंब से गुरुवार को अपने गंतव्य तक पहुंची. 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 17:28 बजे से लगभग 7 घंटे विलंब से मध्य रात्रि 12:12 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन को आनंद विहार में चार घंटे 25 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया था. 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय संध्या 19:32 बजे से लगभग 7:15 घंटे विलंब से मध्य रात्रि 2:48 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 12:30 घंटे विलंब से अपराह्न 15:46 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को नई दिल्ली में ही 5 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया था. पर रास्ते में यह ट्रेन लगातार लेट होते चली गयी. इसके अतिरिक्त 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन मंगलवार के अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:30 बजे के बजाय 47 घंटे रीशेड्यूल्ड टाइम पर गुरुवार पूर्वाह्न 11:30 बजे उधना से गंतव्य के लिए रवाना हुई है और शुक्रवार को जमालपुर पहुंचने की संभावना है. 12368 डाउन आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे से 1 घंटा विलंब से 7:44 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13484 डाउन भटिंडा-बालूर मठ फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:59 बजे से लगभग 9 घंटे विलंब से पूर्वाह्न 10:15 बजे जमालपुर पहुंची. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे से लगभग 4:30 घंटे विलंब से अपराह्न 14:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण 22405 अप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल कर भागलपुर से अपराह्न 13:55 बजे के बजाय रीशेड्यूल्ड टाइम 16:05 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई, जो जमालपुर अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:50 बजे के बदले संध्या 17:11 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें