मालदा टाउन-खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन 33 घंटे विलंब से पहुंची जमालपुर
यात्री रहे परेशान
जमालपुर. समर स्पेशल ट्रेनों का विलंब परिचालन शनिवार को भी बना रहा. गुरुवार की रात जमालपुर पहुंचने वाली मालदा टाउन- खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन लगभग 33 घंटे विलंब से शनिवार की सुबह जमालपुर पहुंची. इसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री बुरी तरह परेशान रहे. जानकारी के अनुसार 03409 अप मालदा टाउन-खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन के लगातार लेट चलने के कारण इस ट्रेन को मालदा टाउन से इसके निर्धारित समय गुरुवार की संध्या 19:30 बजे के बजाय लगभग 31 घंटे 30 मिनट विलंब से रीशेड्यूल्ड टाइम शनिवार की सुबह 4:07 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इसके कारण यह ट्रेन गुरुवार की रात्रि 12:30 बजे के बजाय शनिवार की सुबह 9:40 बजे जमालपुर आयी. वहीं नई दिल्ली से चलकर मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे 42 मिनट विलंब से जमालपुर पहुंची. 03414 डाउन नई दिल्ली- मालदा टाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 3:08 बजे था. परंतु या ट्रेन 12 घंटे 42 मिनट विलंब से चलकर अपराह्न 15:50 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य नियमित ट्रेनों का परिचालन भी घंटों विलंब से हुआ. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से चलकर 10:10 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे है. इसी प्रकार 22406 डाउन आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर 10:20 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9:20 बजे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है