17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर- नई दिल्ली के बीच 16 ट्रिप चलेगी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे ने भागलपुर से नई दिल्ली के बीच 16 ट्रिप समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

प्रतिनिधि, जमालपुर. रेलवे ने भागलपुर से नई दिल्ली के बीच 16 ट्रिप समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से यह ट्रेन 8-8 ट्रिप चलेगी. 04022 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस 6 से 30 मई के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से अपराह्न 13:20 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन अपराह्न 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं 04021 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 31 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भागलपुर से अपराह्न 13:30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जो अगले दिन अपराह्न 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से रेल यात्रियों को लगभग 17000 बर्थ उपलब्ध हो पायेगा. भागलपुर से दाहोद के लिए एक ट्रिप चलेगी समर स्पेशल ट्रेन जमालपुर. 6 मई सोमवार को भागलपुर से दाहोद के लिए एक ट्रिप समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 09168 अप भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सोमवार को संध्या 17:00 बजे दाहोद के लिए रवाना होगी. जो तीसरे दिन मध्य रात्रि 2:30 बजे दाहोद पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज और जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास के कोच ही लगे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें