प्रतिनिधि, जमालपुर. ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को मालदा टाउन से रवाना होने वाली ट्रेन अब सोमवार को वहां से रवाना होगी. इसके लिये जमालपुर स्टेशन पर रविवार को अनाउंसमेंट भी किया जाता रहा है. बताया गया कि 03417 अप मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल एक्सप्रेस को मालदा टाउन से रविवार अपराह्न 12:20 बजे रवाना होना था, परंतु डाउन लिंक की ट्रेन के अनिश्चित विलंब से चलने के कारण इस ट्रेन को 29 घंटे 10 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 29 घंटे 10 मिनट के बाद सोमवार संध्या 17:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. जो संध्या 20:20 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त एक अन्य अप रूट की ट्रेन रविवार को एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची. बताया गया की 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:20 बजे के बजाय 13:21 बजे जमालपुर पहुंची. 13484 डाउन भटिंडा-बेलूर मठ फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:59 बजे के बजाय 2:20 बजे जमालपुर आई. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:40 बजे के बजे करीब 4 घंटा विलंब से चलकर 13:32 बजे जमालपुर आयी. पूर्व रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ायी गर्मियों के महीने में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की एक विस्तृत शृंखला शुरू की है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि अप्रैल से मई तक पूर्व रेलवे ने सियालदह, भागलपुर, आसनसोल और मालदा टाउन स्टेशनों से 142 समर स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराई गयी. इसमें जनरल, सेकंड, स्लीपर, 2 एसी और 3 एसी में 8,60,000 बर्थ उपलब्ध की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में जमालपुर, सुल्तानगंज, साहिबगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव हो रहा है. जून में अबतक पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त 45 समर स्पेशल ट्रेन संचालित की है. जो आसनसोल, सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, भागलपुर और मालदा टाउन से एक लाख 48 हजार 600 वर्थ उपलब्ध की गयी है. सोमवार को आनंद विहार और हरिद्वार के लिए खुलेगी समर स्पेशल ट्रेन उन्होंने बताया कि 10 जून सोमवार को मालदा टाउन और भागलपुर से अलग-अलग गंतव्य के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 0343 अप मालदा-आनंद विहार समर स्पेशल एक्सप्रेस मालदा से प्रातः 9:30 बजे रवाना होगी. जो साहिबगंज भागलपुर और जमालपुर में रूकेगी. जबकि 03423 अप भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सोमवार को अपराह्न 13:55 बजे रवाना होगी. जो जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है