पुलिस अधीक्षक ने किया मुफस्सिल थाना का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने किया मुफस्सिल थाना का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:32 AM

, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही थाना आने वाले फरियादियों की समस्या को शालीनता के साथ सुनने और तत्काल समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष विवेक राज मुख्य रूप से मौजूद थे.

थाना पहुंचने पर एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. थानाध्यक्ष से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुफस्सिल थाने में लगभग 300 कांडों का अनुसंधान लंबित है. जिसके निष्पादन में तेजी लायें. लक्ष्य निर्धारित कर उसका निष्पाद करें. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी अवलोकन किया. वहां मौजूद रजिस्टर का भी अवलोकन किया. एसपी ने डायरी को अद्यतन रखने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version