मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन के मोड में है. एक ओर जहां दीक्षांत समारोह की तैयारी के साथ सीनेट बैठक को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के गेस्ट रूम तथा सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र के लिये जगह की तलाश भी आरंभ कर दी गयी है. जबकि सोमवार को कुलपति ने 16 जनवरी से चल रहे सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिये बनाये गये 28 केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. जो केंद्रों की मॉनिटरिंग करेंगे. कुलपति ने बताया कि वर्तमान में 28 केंद्रों पर स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा चल रही है. जिसके लिये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जो प्रतिदिन परीक्षा का गूगल लोकेशन के साथ तस्वीर, उत्तरपुस्तिका के सील, परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट देने सहित प्रत्येक कार्य की तस्वीर विशेष रूप से बनाये गये वाट्सएप ग्रुप पर डालेंगे. जबकि संबंधित पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक के साथ मिलकर परीक्षा संचालन की निगरानी करेंगे. कुलपति ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन विश्वविद्यालय के लिये सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के लिये अबतक गेस्ट रूम तथा सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र नहीं है. ऐसे में इसके लिये जगह की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है