मेंटनेंस को लेकर दोपहर में तीन घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति, शाम में भी गुल हुई बिजली
मेंटनेंस को लेकर पहले रविवार की दोपहर में शहर में बिजली की आपूर्ति तीन घंटे तक ठप रही, लेकिन शाम में भी 40 मिनट तक ऑनलाइन सिस्टम चेक के नाम पर बिजली काट दी गयी है.
शाम में बिजली कटते ही बाजार में गुंजने लगी जेनरेटर की कर्कश आवाज, राहगीर परेशान, प्रतिनिधि, मुंगेर. मेंटनेंस को लेकर पहले रविवार की दोपहर में शहर में बिजली की आपूर्ति तीन घंटे तक ठप रही, लेकिन शाम में भी 40 मिनट तक ऑनलाइन सिस्टम चेक के नाम पर बिजली काट दी गयी है. इस कारण बाजार में अंधेरा छा गया और जेनरेटर की कर्कश आवाज गुंजने लगी. जिसने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दिया. तीन घंटे तक शहर के सात फीडर में कटी रही बिजली रविवार की दोपहर में तीन घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. अपराह्न 12 बजे बिजली कटी. इस कारण शहर के टाउन फीडर, किला फीडर, हॉस्पिटल फीडर, सोझी घाट फीडर, लालदरवाला फीडर, मंगल बाजार फीडर व चंडिका स्थान फीडर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. किसी फीडर में अपराह्न 3 बजे तो किसी फीडर में अपराह्न 3:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इस बीच शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान रहे. हालांकि, पूर्व में ही इसे लेकर विभागीय स्तर पर सूचना दी गयी थी कि रविवार को 33 केवी लाइन में मेंटनेंस का काम होगा. इस कारण तीन घंटे तक रविवार को बिजली कटी रहेगी. इस दौरान 33 व 11 केवी पावर सव स्टेशन कर्णचौड़ा व लालदरवाजा से चलने वाले 11 केवी फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.
शाम में बिजली कटने से गूंजने लगी जेनरेटर की कर्कश आवाज
रविवार दोपहर में तीन से चार घंटे तक बिजली की किल्लत झेलने वाले शहरवासियों को एक बार फिर से बिजली कटने की परेशानी झेलनी पड़ी. रविवार की शाम 3 से 4 के बीच शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू हुई. लोग बिजली आधारित कार्य संपादित करने लगे, लेकिन तभी अचानक रविवार की शाम 5:20 बजे बिजली कट गयी. इसका असर पूरे शहरी क्षेत्र में देखने को मिला. ठंड के मौसम में शाम पहले होने से शाम में बिजली कटने के साथ ही बाजार में अंधेरा छा गया. जिसके बाद चारोंं ओर जेनरेटर की कर्कश आवाज गुंजने लगी. इस कारण बाजार करने आये लोग और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम लगभग 6: 10 में बिजली आपूर्ति हुई तो अंधेरा छटा और जेनरेटर की कर्कश आवाज से बाजार को मुक्ति मिली.कहते हैं सहायक विद्युत अभियंता
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को 33 केवी लाइन के रख-रखाव को लेकर अपराह्न 12 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति काटी गयी थी. इसे लेकर 7 फीडर में आपूर्ति बाधित रही. उन्होंने बताया कि शाम में ऑन लाइन सिस्टम ट्रायल के कारण कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है