इन्क्वास को लेकर दो सदस्यीय सर्पोटिव सुपरविजन टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

जहां टीम ने सभी वार्डों में नियमित रूप से अपडेट किये जा रहे डाटा की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:02 PM
an image

– इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर वार्डों का किया निरीक्षण, ली तैयारी की जानकारी मुंगेर सदर अस्पताल के इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर सोमवार को दो सदस्यीय सर्पोटिव सुपरविजन टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान वार्डों में इन्क्वास के सभी इंडिकेटरों के अनुसार की जा रही तैयारियों जानकारी ली. इस दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन को इन्क्वास तैयारी को लेकर कई जानकारी भी दी. सोमवार को टीम में शामिल मो. शहनवाज तथा डॉ शिव शेखर आनंद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका स्वागत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम तथा अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने किया. जिसके बाद टीम ने सभी चिकित्सकों और वार्ड इंचार्ज के साथ परिचय प्राप्त कर इन्क्वास संबंधित जानकारी ली. वहीं इस दौरान टीम ने पहले दिन सदर अस्पताल के एनआरसी, एमसीएच ओटी, लेबर रूम, ब्लड बैंक, जीओपीडी, पीकू वार्ड तथा एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. जहां टीम ने सभी वार्डों में नियमित रूप से अपडेट किये जा रहे डाटा की जानकारी ली. साथ ही इन्क्वास के सभी इंडिकेटर जैसे साफ-सफाई, मरीजों की सुविधा, मेडिकल कचरों के निस्तारण आदि से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान टीम ने अस्पताल में सालों से सर्जन चिकित्सक के नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया. साथ ही ओटी के संचालन की जानकारी ली. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को भी टीम शेष वार्डों का निरीक्षण करेगी. साथ ही इन्क्वास को लेकर तैयारियों से जुड़ी जानकारी देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version