इन्क्वास को लेकर मुंगेर पहुंची सपोर्टिव सुपरविजन टीम, दो दिन करेगी निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर सदर अस्पताल में इन दिनों इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के 21 विभाग को इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय सपोर्टिव सुपरविजन टीम मुंगेर पहुंच चुकी है.
सदर अस्पताल को इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर देगी जानकारी, प्रतिनिधि, मुंगेर. गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर सदर अस्पताल में इन दिनों इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के 21 विभाग को इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय सपोर्टिव सुपरविजन टीम मुंगेर पहुंच चुकी है. जो अगले दो दिन सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेगी. साथ ही इन्क्वास प्रमाणीकरण के लिये अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक जानकारी देगी. अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि अस्पताल के इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय सपोर्टिव सुपरविजन टीम रविवार की देर शाम तक मुंगेर पहुंच रही है. जिसमें मो. शहनवाज हुसैन तथा डॉ शिव शेखर आनंद शामिल है. टीम सोमवार और मंगलवार को दो दिन अस्पताल का निरीक्षण करेगी. साथ ही इन्क्वास प्रमाणीकरण में बेहतर अंक हासिल करने को लेकर जानकारी देगी. जबकि टीम द्वारा सभी वार्ड इंचार्ज, नोडल चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर इन्क्वास एसेसमेंट की जानकारी देगी. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल के इन्क्वास प्रमाणीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है. शनिवार को बैठक कर सभी चिकित्सक, वार्ड इंचार्ज, स्वास्थ्यकर्मी, जांच कर्मी, डाटा ऑपरेटर तथा सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है