गुजरात के सूरत की कंपनी को मिला जमालपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम

सूरत की कंपनी को मिला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:05 PM

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 21. नगर परिषद जमालपुर प्रतिनिधि, जमालपुर अब नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम गुजरात के सूरत की एक कंपनी को दे दिया गया है. पहले यह काम करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी श्याम डिजाइनर एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. उस समय प्रदेश में महागठबंधन की सरकार थी. परंतु सरकार बदलने के साथ ही यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम की जिम्मेवारी ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सूरत को दे दी गई है. अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्मेंट द्वारा जारी कार्यादेश में कहा गया है कि नगर परिषद जमालपुर में अमृत-2 योजना के तहत वाटर बॉडीज के केवल पी ओपन ग्रीन स्पेस सीवरेज और वाटर सप्लाई स्कीम का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अर्थात डीपीआर तैयार करने के लिए आदेश दिया गया है. इस आदेश के तहत सूरत की एजेंसी ने नगर परिषद से कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराने की अपील की है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा सूरत की जिस कंपनी को जमालपुर की विभिन्न योजनाओं का डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है, उनको जरूर की सूचना उपलब्ध कराई जा रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में इसी वर्ष जमालपुर में 355 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए सर्वे किया गया था. यह सर्वे दिल्ली की कंपनी श्याम डिजाइनर एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था और इसी कंपनी को यहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की जिम्मेवारी भी सौंप दी गई थी. एजेंसी द्वारा बताया गया था कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंतर्गत कुल 17 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट का निर्माण किया जायेगा. जिसमें 192 किलोमीटर सी ब्रिज का निर्माण होगा. इसके लिए दो स्थानों पर सीवरेज प्लांट लगाया जायेगा. जिसमें से एक प्लांट की क्षमता 11 एमएलडी की होगी. जो छोटी केशवपुर के नया टोला केशोपुर में लगभग 4422 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा. जबकि दूसरा प्लांट 6 एमएलडी का होगा. जो लक्ष्मणपुर या रामचंद्रपुर में कुल 2401 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा. अक्तूबर 2023 में ही एसटीपी के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया था. परंतु अब नए सिरे से इस कार्य को अंजाम देने के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्यभार सूरत की कंपनी को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version