सिविल सर्जन ने किया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण
सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी व भव्या एप के लिये बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था को लेकर सीएस द्वारा मॉनिटरिंग शुरू कर दी गयी है.
मुंगेर. सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी व भव्या एप के लिये बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था को लेकर सीएस द्वारा मॉनिटरिंग शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर ही सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कर्मियों को बेहतर कार्य के लिये दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रंजन, सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन भी थे. निरीक्षण के दौरान सीएस ने भव्या कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल ऑफिसर गजानंद सेन को बेहतर कार्य करने व राज्य में मुंगेर काे तीसरा पायदान पर आने की शुभकामनाएं दी. साथ ही बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सख्त निर्देश देते कहा कि सेंटर पर सभी ऑपरेटर ससमय उपस्थित रहेंगे. बीते दिनों निरीक्षण के दौरान ऑपरेटर अनुपस्थित मिले थे. इस प्रकार की कार्य लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि भव्या के कार्यप्रणाली पर विभाग की पैनी नजर है. इसमें चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि मरीजों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही आना होता है और इस दौरान पर्ची से लेकर आईडी तक की सभी जिम्मेदारी भव्या कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है