Loading election data...

स्वच्छता ही सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वच्छता ही सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:24 PM

जमालपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद परिसर से स्वच्छता ही सेवा रथ को कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा रथ लोगों को न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि पोषण संबंधित जागरूकता भी देगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पोषण सहचर है. स्वच्छ स्थल पर संतुलित पोषण खासकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए जरूरी हो जाता है. उन्होंने बताया कि यह रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को इस संबंध में जागरूक करेंगे. मौके पर स्वच्छता अधिकारी सोनम राज, विवेक कुमार, प्रेम शंकर यादव, राजीव कुमार, शशिकांत कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

———————————————————-

रंगोली बनाकर स्वच्छता अपनाने की अपील

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – रंगोली बनाकर स्वच्छता अपनाने की अपील

जमालपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर नगर परिषद प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता अधिकारी सोनम राज ने बताया कि इस दौरान शहरी क्षेत्र के वैसे स्थान जहां पहले लोगों द्वारा कचरा फेंका जाता था. वहां स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई गयी. इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. शुक्रवार को भी आरबी हाई स्कूल वालीपुर और हर देवी तुलसी उच्च विद्यालय केशवपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

————————————————————

निधन पर दी गई प्रोत्साहन राशि

जमालपुर. जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के नेशनल जॉन सदस्य रामचंद्रपुर निवासी दशरथ प्रसाद दिवाकर का शुक्रवार को निधन हो गया. जो सुदर्शन आईडी के सदस्य थे. उनके निधन पर जॉलीवुड म्यूजिक कंपनी के डेथ जॉन योजना के माध्यम से उनके नॉमिनी मनोज कुमार को कंपनी के यूनिवर्सल लीडर रवि रंजन कुमार, श्रीरंजन कुमार, राजीव संजीव कुमार और प्रेम कुमार द्वारा 10 हजार रुपए दिये गये. साथ ही उनके नॉमिनी को जीवन पर्यंत 500 रुपए महीना पेंशन के तौर पर दिया जायेगा. जाॅलीबुड कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र कुमार राजीव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में जॉलीवुड परिवार उनके साथ खड़ा है. कंपनी इसी तरह गरीब युवा बुजुर्ग और लाचार लोगों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी.

———————————————————————-

देसी व विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए देसी व विदेशी ब्रांड के 5 लीटर शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा निवासी अरविंद सिंह का पुत्र अंकित कुमार है. जिसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के मंगरावड़ा निवासी आनंदी मंडल के पुत्र पंकज मंडल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जिसके विरुद्ध सक्षम न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version