Munger News : स्वच्छता बनाये रखने की दिलायी शपथ, बनायी रंगोली

स्वच्छता ही सेवा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:53 PM

जमालपुर.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को रेल नगरी जमालपुर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किया गया. नगर परिषद प्रबंधन द्वारा स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गयी. साथ ही वार्ड संख्या 6, 13 तथा 17 में ब्लैक स्पॉट के आसपास उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी, पार्षद आलोक कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार चंद्रवंशी, कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम, स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी गयी. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर रंगोली बनाई गई. मौके पर राजीव कुमार, शशिकांत कुमार, सत्यनारायण मंडल आदि मौजूद थे. जमालपुर स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मियों और सफाई मजदूर को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था. उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. इसलिए हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. मौके पर स्टेशन मास्टर संजय कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार, दिवाकर चौरसिया, रामकुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version