छात्रों ने स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
विभिन्न विद्यालयों में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
जमालपुर. विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. साथ ही उनके जीवन पर चर्चा की गयी. सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य विमल कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष सर्दियों में एक बार ही जन्म लेते हैं. जो अपने जीवन के बाद भी लोगों को निरंतर प्रेरित करने का कार्य करते हैं. उनके बताये गये रास्तों पर चलकर ही समाज से कट्टरता और बुराई को दूर किया जा सकता हे. स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनकी शिक्षा से हमें आत्मनिर्भरता सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश मिलता है. इस दौरान कई कार्यक्रम के आयोजन किये गये. जिसमें 25 छात्र-छात्राओं ने भाषण, 32 ने निबंध, 16 में चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मौके पर मुकेश, प्रदीप, पंकज, अमित, कीर्ति, प्रिया, सीमा, पूनम, सावित्री आदि मौजूद थी. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. शुरुआत पूर्व छात्र एवं उप प्रधानाचार्य राखी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जयंती में कक्षा तीन से कक्षा 5 के छात्र ने स्वामी विवेकानंद का रूप धारण कर रूप सजा प्रतियोगिता में भाग लिया. कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें कक्षा 9 के निलंकन, प्रतिभा प्रकाश, प्रिंस शुभम विशाखा निखिल सिंह पीयूष रिया कुमारी एकलव्य आदित्य मिश्रा प्रत्यूष राज एवं आर्यन भारद्वाज थे. रूप सजा प्रतियोगिता में इशांत सक्सेना एवं ओमकार प्रथम स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में रंजू ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि साक्षी दूसरे स्थान पर रही. भाषण प्रतियोगिता में एकलव्य प्रथम एवं निलंकन द्वितीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है