स्वामी विवेकानंद का स्लोगन युवाओं के लिए हमेशा रहेगा प्रेरणास्त्रोत

आरएस कॉलेज तारापुर के प्रांगण में एनएसएस द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:48 PM

तारापुर. आरएस कॉलेज तारापुर के प्रांगण में एनएसएस द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मियों व छात्रों ने स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इसके उपरांत प्रो पूर्णिमा गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का योगदान भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. शिकागो (अमेरिका) सम्मेलन में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपनी विद्वत्ता से पूरे विश्व को प्रभावित किया. उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. डाॅ अर्चना कुमारी ने कहा कि उनका कथन उठो जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न प्राप्त हो जाये. यह स्लोगन युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा. डॉ संतोष कुमार ने कहा कि विवेकानंद ने बहुत ही कम उम्र में ऊंचाइयों को प्राप्त कर लिये और अल्प आयु में ही परलोक सिधार गये. कार्यक्रम का संचालन डाॅ अश्विनी कुमार ओझा ने किया. मौके पर अरुण कुमार सिंह, कुंदन कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार चौधरी, अखलाक अहमद सहित अन्य मौजूद थे. इधर, संस्कार विद्या मंदिर लौना में समारोहपूर्वक जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कुमार प्रणय, भाजपा नेता शंभू शरण चौधरी, प्रधानाचार्य शिव कुमार सिंह, निदेशक गुलजारी लाल नंदा व सुमन कुमारी ने दीप प्रज्वलित किया. मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें अव्वल स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version