प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर में मॉनूसन प्रवेश के साथ बारिश भी पूरे रंग में आ गया है. शुक्रवार को जहां मुंगेर में 25 एमएम तक बारिश हुई. वहीं शनिवार को 55 एमएम तक मूसलाधार बारिश होगी. जबकि मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लगभग 3 घंटे तक 25 एमएम तक बारिश हुई. जबकि शनिवार को 55 एमएम तथा रविवार 7 जुलाई को 39 एमएम तक बारिश होगी. वहीं सोमवार 8 जुलाई को 33 एमएम, मंगलवार 9 जुलाई को 21 एमएम और 10 जुलाई बुधवार को 30 एमएम तक बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 10 जुलाई तक जिले में दक्षिण-पश्चिम मॉनूसन सक्रिय रहने का अनुमान है. जिसके प्रभाव से 10 जुलाई तक जिले में मध्यम स्तर की वर्षा होगी. हालांकि कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी वर्षा की भी संभावना है. जबकि 6 से 10 जुलाई के बीच मौसम का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. पूर्वानुमान की अवधि में 10 जुलाई तक 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण-पछिया हवा चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है