इबादत: चेहल्लुम के नवमीं पर इमामबाड़ों से निकला ताजिया व अखाड़ा जुलूस
चेहल्लुम के नवमीं पर रविवार की देर रात विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला गया
प्रतिनिधि, मुंगेर. चेहल्लुम के नवमीं पर रविवार की देर रात विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जिसका मिलन शहर के मुर्गियाचक मोड़ पर हुआ. जहां पर विभिन्न अखाड़ा के जांबाज खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखा कर लोगों को हैरान कर दिया. ताजिया जुलूस व अखाड़ा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक डटे रहे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों से ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला गया. यूं तो केंद्रीय पहलाम कमेटी के पास 24 समिति रजिस्टर्ड हैं. लेकिन 36 से 38 समितियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जाता है. शहर के मुर्गियाचक, दिलावरपुर, पूरबसराय, नयागांव, कौड़ा मैदान, हजरतगंज बाड़ा, घसियार मुहल्ला, तोपखाना बाजार, गुलजार पोखर, मुबारकचक, चकासिम, हाजीसुभान, मिन्नतनगर, बेलन बाजार, बेटवन बाजार, शाहजुबैर रोड, बड़ी बाजार सहित अन्य स्थानों से समिति की ओर ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें एक से बढ़ कर एक ताजिया और झांकी निकाला गया. इमामबाड़ा की ओर से अखाड़ा के सरदार के नेतृत्व में अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जिसका मिलन मुर्गियाचक पर हुआ. देर रात तक शहर भ्रमण के उपरांत पुन: सभी ताजिया एवं अखाड़ा अपने-अपने इमामबाड़ा में पहुंचा. अखाड़ा में शामिल जांबाज खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, लाठीबाजी सहित कई हैरतअंगेज कारनामा दिखा कर लोगों को मन मोह लिया.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
चेहल्लुम जुलूस को लेकर शहर में सुरक्षा का चाक -चौबंद व्यवस्था थी. चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे. जबकि पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई शहर में गश्ती लगा रही थी. विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीओ शैलेंद्र कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार देर रात तक सड़कों पर गश्त लगाते दिखे. प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पूरबसराय धर्मेंद्र कुमार राय, बासुदेबपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सहित विभिन्न थानों की पुलिस सुरक्षा में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है