परंपरागत तरीके से निकाला गया गया ताजिया जुलूस
त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को आपसी भाईचारा के साथ मनाया.
तारापुर/ असरगंज/ संग्रामपुर. त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को आपसी भाईचारा के साथ मनाया. अखाड़ा समिति के लोगों ने आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए निशान जुलूस निकाला और एक दूसरे से मिलन कराया. वहीं जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे और पुलिस लगातार सड़कों पर गश्त करती रही.
तारापुर. मुहर्रम की दशमी तिथि को गाजीपुर इब्राहिमपुर खानपुर नदी पार पुरानी बाजार का ताजिया मिलन बुधवार की सुबह शिव मार्केट के समीप किया गया. ताजिया जुलूस में परंपरागत तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मातमी जुलूस निकाला. इसके पश्चात पुनः सभी निशान अपने अखाड़े पर लौट गये. गुरुवार को देवगांव कर्बला पर मध्य रात्रि में पहलाम करा दिया जायेगा. पुलिस और दंडाधिकारी के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग भी इसमें शामिल थे. जबकि लखनपुर का ताजिया का पहलाम बुधवार की मध्य रात्रि तक कर दिया जाएगा.असरगंज.
त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. प्रखंड क्षेत्र के बनगामा, बिशनपुर, खरवा, भतेरी, जोरारी, चमड़ा गोदाम सहित अन्य मुहल्लों से जुलूस निकाल कर क्षेत्र भ्रमण किया और या अली या हुसैन के नारे लगाये. वहीं जुलूस में शामिल बूढे, बच्चे एवं नौजवानों ने तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित अन्य पारंपरिक हथियार से हैरतअंगेज कारनामे दिखाये. कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ करबला मैदान में शहीद हाे गए थे. लेकिन यजीद के आगे अपना सिर नहीं झुकाया. इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन की याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया. वहीं अखाड़ा समितियों द्वारा निकाले गये निशान जुलूस का मिलन खरवा व भतेरी गांव में हुआ. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. वहीं असरगंज थानाध्यक्ष शिव प्रकाश अमित कौशिक, बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, बीइओ दिनेश जायसवाल, बीएओ ज्ञाननंदन नारायण झा सहित पुलिस बल के जवान सुरक्षा की कमान संभाले थे.संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के कौराजी, पतघाघर, दुर्गापुर, ददरीजाला, संग्रामपुर बस्ती सहित अन्य जगहों पर हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का त्योहार शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया. मौके पर विभिन्न जगहों पर तजिया व अलम का प्रदर्शन किया गया और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए युवाओं की टोली लाठी, भाला, फरसा सहित अन्य पारंपरिक हथियार के करतब दिखाये. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पुलिस गश्ती भी लगातार की जा रही थी. इस प्रकार पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ संपन्न हो गया.पथराव व मारपीट के बाद अखाड़ा समितियों की हुई बैठक
हवेली खड़गपुर. मुहर्रम पर जुलूस के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुए मारपीट एवं पथराव के बाद बुधवार को खड़गपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में समिति सदस्यों ने मारपीट एवं हंगामा की निंदा की. थानाध्यक्ष ने जुलूस के दौरान हुए विवाद के सभी पहलुओं को सामने रखते हुए अखाड़ा समितियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराई जानी चाहिए. रात में निकलने वाली ताजिया जुलूस के दौरान अगर कोई भी शिकायत किसी भी अखाड़ा समिति के बारे में मिलती है तो तत्काल उस अखाड़ा समिति का लाइसेंस रद्द दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर एक अखाड़ा समिति एक दूसरे के बीच 200 मीटर का फासला रखे और अनावश्यक विवादों से बचें. मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, एसआई कीर्ति कुमारी, कंचन यादव, इनामुल हक, गजनफर अली खान, अनवारुल, आरिफ, निजाम सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है