Loading election data...

आत्मनिर्भर बनने के लिये सरकार की योजनाओं का उठायें लाभ : डीएम

हवेली खड़गपुर प्रखंड की गोबड्डा पंचायत में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जीविका के सहयोग से बीआरसी व एसवीईपी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:14 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर प्रखंड की गोबड्डा पंचायत में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जीविका के सहयोग से बीआरसी व एसवीईपी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से थे. डीएम ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और इसके लिये सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. जीविका डीपीएम द्वारा एसभीईपी योजना की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया. जो ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है. वहीं डीएम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसके अतिरिक्त बहिरा पंचायत के वृंदावन गांव में मोनिका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का उद्घाटन भी डीएम ने किया. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीएओ राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version