वाहनों की टक्कर में टैंकर चालक घायल, सदर अस्पताल ने किया रेफर
हेमजापुर थाना पुलिस ने चालक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में कराया भर्ती
हेमजापुर थाना पुलिस ने चालक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में कराया भर्ती, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सुंदरपुर के समीप शनिवार को तेल टैंकर वाहन सामने से आ रही एक अन्य वाहन से टकरा गयी. जिसमें टैंकर चालक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे हेमजापुर थाना पुलिस ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि शेखपुरा जिला के चेबरा थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी विकास प्रसाद तेल टैंकर वाहन चलाता है. शनिवार को वह जमुई में एक पेट्रोल पंप पर तेल अनलोड कर वापस बेगूसराय रिफाइनरी टैंकर में तेल भरवाने जा रहा था. वह जमुई से लखीसराय होते हुए मुंगेर की ओर आ रहा था. इसी दौरान टैंकर वाहन सामने से आ रही एक अन्य वाहन से टकरा गया. इस टक्कर में वह वाहन के स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया. सूचना पर हेमजापुर थाना पुलिस पहुंची और स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. पुलिस ने ही घायल के रिश्तेदारों व परिजनों को इसकी सूचना दी. इधर, सदर अस्पताल से उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. हेमजापुर पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है