Loading election data...

तारापुर में सनसनीखेज वारदात: भाजपा युवा मोर्चा के नेता गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप!

Sensational Incident In Tarapur: तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया में रविवार देर रात अपराधियों ने भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष बंटी सिंह की सोते वक्त कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:53 PM

Sensational Incident In Tarapur: तारापुर थाना क्षेत्र के कच्ची कांवरिया पथ नवटोलिया में रविवार की देर रात अपराधियों ने भाजपा युवा मोर्चा के तारापुर नगर अध्यक्ष फंटुश कुमार उर्फ बंटी सिंह की सोये अवस्था में गाेली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके सर में गोली मारी और बिस्तर पर ही उसकी मौत हो गयी. वह कांवरिया पथ में अभिषेक लस्सी भंडार का संचालन करता था. हत्या की सूचना पर तारापुर थाना पुलिस के साथ ही प्रभारी एसडीपीओ चंदन कुमार भी मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही फोरेंसिक जांच टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किये.

Sensational Incident In Tarapur: अज्ञात अपराधियों ने कनपटी में मारी गोली

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि तारापुर के गोगाचक निवासी स्व. भवेश सिंह का पुत्र 35 वर्षीय फंटुश कुमार उर्फ बंटी सिंह कच्ची कांवरिया पथ नवटोलिया में अपने लस्सी की दुकान पर रात में सोया हुआ था. उसके साथ उसका पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक भी सोया था. देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में कनपटी में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

घटना की जानकारी सुबह में जब परिजन उसे उठाने पहुंचा तो उसे मृत पाया. सूचना पर तारापुर पुलिस के साथ ही असरगंज, संग्रामपुर, हरपुर, हवेली खड़गपुर की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. तारापुर पुलिस इंस्पेक्टर विवेक राज ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच की है. अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है.

Sensational Incident In Tarapur:परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बंटी की पत्नी यशोदा देवी, बेटी आयुषी, अन्नू, अभिलाषा व बेटा अभिषेक सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. तारापुर के आसपास के गांव के लोग व क्षेत्र के सैकडों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसमें भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल थे.

Sensational Incident In Tarapur: कहते हैं एसडीपीओ

तारापुर के प्रभारी एसडीपीओ सह खडगपुर के डीएसपी चंदन कुमार ने कहा कि अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ कर दी है. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर हत्यारा को गिरफ्तार किया जायेगा.

Munger News in Hindi

Next Article

Exit mobile version