मुंगेर. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किये गये लक्ष्य तथा इन्क्वास एसेसमेंट में मुंगेर जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. जिसे लेकर जहां लक्ष्य एसेसमेंट में तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्टेट क्वालिफाइ कर चुका है. वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हसनपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा भी इन्क्वास में स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. जबकि नये साल में कई अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी इन्क्वास में स्टेट क्वालिफाई हो जायेगा.
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव तथा ओटी की सुविधा होती है. वहां के लिये लक्ष्य सर्टिफिकेशन आवश्यक होता है. जिसे लेकर पूर्व में तारापुर अनुमंडल अस्पताल का लक्ष्य के लिये स्टेट टीम द्वारा एसेसमेंट किया गया था. जिसमें तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्टेट क्वालिफाई कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुका है. वहीं अब जल्द ही नेशनल टीम एसेसमेंट करेगी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के लिये भी लक्ष्य एसेसमेंट की तैयारी की जा रही है. नये साल में सदर अस्पताल के लिये लक्ष्य एसेसमेंट हासिल किया जायेगा.एचडब्लूसी को इन्क्वास के लिये किया जा रहा तैयार
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इन्क्वास के लिये तैयार किया जा रहा है. जिले में एचडब्लूसी कहुआ, संग्रामपुर तथा एचडब्लूसी करहरिया, बरियारपुर नेशनल क्वालिफाई कर चुके हैं. जबकि बीते दिनों स्टेट टीम के निरीक्षण के बाद एचडब्लूसी हसनपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा भी इन्क्वास में स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. इसके अतिरिक्त 20 दिसंबर को एचडब्लूसी बिहमा, तारापुर का स्टेट टीम एसेसमेंट करेगी. जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में एचडब्लूसी इंद्ररूख पश्चिमी तथा एचडब्लूसी मंझगांय, हवेली खड़गपुर का भी स्टेट टीम एसेसमेंट करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है