इमामबाड़ों से निकला ताजिया जुलूस व झांकी, अखाड़ा का लोगों ने जमकर उठाया आनंद
चेहल्लुम के नवमीं पर शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से भव्य ताजिया जुलूस व झांकी निकाला गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. चेहल्लुम के नवमीं पर शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से भव्य ताजिया जुलूस व झांकी निकाला गया. एक और जहां झांकी देश भक्ति व भाई चारा का संदेश दे रही थी. वहीं दूसरी ओर झांकी के माध्यम से कोलकाता महिला डाक्टर रेप-मर्डर की घटना पर दुख प्रकट किया गया. अखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों ने रात भर हैरतअंगेज कारनामा दिखा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. रविवार की रात शहर के विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस, झांकी व अखाड़ा निकाला. हाजीसुभान और हजरतगंज की शानदार ताजिया देखने को मिली. जबकि मिन्नतनगर की ताजिया, जेड़बहरा का लाल किला, गुलजार पोखर, कौड़ा मैदान, घसियार मुहल्ला, दिलावरपुर, शिश महल, अंजुमन, नयागांव, तोपखाना बाजार, बेटवन बाजार, पूरबसराय, शाहजुबैर रोड इमबाड़ा से निकली ताजिया व अखाड़ा देखने के लिए रात भर लोग शहर की सड़कों पर जमे रहे. यूथ कमेटी मिरग्यासचक की ओर से कोलकाता महिला डाक्टर रेप व हत्या के खिलाफ और महिला डाक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए झांकी निकाली गयी. जिसमें सरकार को संदेश देता पोस्टर भी लगा हुआ था. जिस पर लिखा था- स्याही सूख नहीं पाती है अखबारों की, नई खबर आ जाती है बलात्कारों की, कैसे रोका जायेगा इन बढ़ते बलात्कारों को, यह सोचना होगा सत्ता में बैठी सरकारों को. इस झांकी की सभी ने सराहना की और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. केंद्रीय पहलाम कमिटि के फैसल अहमद रूमी ने बताया दसमीं सोमवार की देर रात विभिन्न इलाकों के इमामबाड़ों से ताजिया व अखाड़ा निकला, जो मुर्गियाचक पर जमा होगी. जहां से शहर भ्रमण करते हुए पहलाम के लिए हजरतगंज होते मंगलवार की सुबह कर्बला पहुंचेगी. इधर चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया गया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार सहित विभिन्न थानों की पुलिस मुस्तैद थी.
आखाड़ा के खिलाड़ियों ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामा
ताजिया जुलूस के दौरान शामिल अखाड़ा के खिलाड़ियो ने पारंपरिक हथियारों से कई हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया. आंखों पर काली पट्टी बांध कर चाकू का खतरनाक खेल देख कर लोग हैरत में पड़ गये. मुर्गियाचक अखाड़ा के शामिल कई नौनिहालों ने तलवार बाजी व लाठी का हुनर दिखा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. वही कौड़ा मैदान और हजरतगंज के खिलाड़ियों ने अपने खेल से लोगो का खूब मनोरंजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है