सड़क दुर्घटना में शिक्षिका घायल, भागलपुर रेफर
स्कूल जाने के समय लहरिया कट बाइक सवार से बचने के क्रम में हुई दुर्घटना
संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पब्लिक हाई स्कूल बढौनियां में कार्यरत महिला शिक्षक प्रतिभा कुमारी श्रीमाधव बुधवार को बढौनियां मोड़ के समीप बाइक से गिरकर घायल हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों तथा सूचना पर पहुंचे विद्यालय के शिक्षकों ने घायल शिक्षिका को एंबुलेंस से तारापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को सुबह के 8:00 बजे तक विद्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया है. जल्दबाजी में सुबह स्कूल जाने के क्रम में महिला शिक्षिका प्रतिभा कुमारी हादसे की शिकार हो गयी. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने बताया कि शिक्षिका प्रतिभा तारापुर में रहती हैं. वहीं से वो सुबह में टोटो से विद्यालय आती थी. उनके साथ उनकी 8 साल की बेटी भी विद्यालय आती है और शिक्षिका सात महीने की गर्भवती थी. बुधवार की सुबह विद्यालय आने के क्रम में उनकी टोटो खराब हो गयी और विद्यालय पहुंचने में देरी हो रही थी. उसी समय उस विद्यालय के एक शिक्षक बाइक से विद्यालय जा रहे थे. शिक्षिका ने उनसे लिफ्ट मांग लिया और विद्यालय आने लगी. तभी सामने से आ रहे एक लहरिया कट बाइक सवार से खुद को बचाने के दौरान उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वो बाइक से दूर जा गिरी. हालांकि उनके साथ बैठी उनकी 8 साल की बच्ची को कोई चोट नहीं लगी है. दुर्घटना के बाद उन्हें उल्टी की शिकायत हो रही थी. इसके कारण तारापुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है