प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हथियार के बल पर अपराधियों ने 26 सितंबर की अहले सुबह ट्रेन पकड़ने जा रहे भलुआकोल निवासी एक शिक्षक के साथ मारपीट की और छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार किशनगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वह 26 सितंबर को सुबह 3:20 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए घर से बाइक से निकला. तभी रास्ते में तारापुर मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन ने ओवरटेक करते हुए क्यू मैक्स स्कूल के समीप मेरे बाइक के आगे खड़ा कर दिया. उसमें से तीन लोग उतरे और बाइक का चाबी छीन लिया. जब अभिषेक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल तान दिया और मारपीट करने लगा. अपराधियों ने मेरे पॉकेट से 3420 रुपये और एक मोबाइल भी छीन लिया. मारपीट में मेरे नाक से खून बहने लगा. तब मैंने अपना इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में कराया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी वहां से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है