गर्मी से बेहोश होकर गिरे शिक्षक व शिक्षा सेवक
भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 8 जून तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को बंद कर रखा है, लेकिन शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है
प्रतिनिधि, तारापुर. भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 8 जून तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को बंद कर रखा है, लेकिन शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है. शुक्रवार को तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बीच प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला खुदिया में एक शिक्षक मनोज यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और बेहोश होकर विद्यालय में गिर गये. शिक्षक की स्थिति बिगड़ते देख विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी ममता ने बेहोश पड़े शिक्षक के चेहरे पर पानी का छींटा मारा और उन्हें होश में लाने का प्रयास किया. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल तारापुर को सूचना दी गयी. वहीं शिक्षक के अचेत होने की खबर पर स्थानीय लोग भी विद्यालय पहुंचे और शिक्षक मनोज को फर्श से उठाकर कुर्सी पर बिठाया. कुछ देर बाद शिक्षक होश में आये और ऐंबुलेस से उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि गर्मी की वजह से शिक्षक बीमार पड़ गये. इधर, बीआरसी तारापुर में निरीक्षण फार्म जमा करने पहुंची इसी विद्यालय की शिक्षा सेवक मंजू कुमारी भी प्रचंड गर्मी के वजह से बेहोश होकर गिर गयी. उसे भी एंबुलेंस से इलाज के लिए नुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है