15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर कॉलेजों के आंतरिक स्त्रोत से शिक्षक व कर्मियों को मिले वेतन व एडवांस

दुर्गा पूजा पर कॉलेजों में कार्यरत नियमित शिक्षक व कर्मियों सहित अतिथि शिक्षकों को उनके वेतन या एडवांस तथा मानदेय कॉलेजों के आंतरिक स्त्रोत से दिया गया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. दुर्गा पूजा पर कॉलेजों में कार्यरत नियमित शिक्षक व कर्मियों सहित अतिथि शिक्षकों को उनके वेतन या एडवांस तथा मानदेय कॉलेजों के आंतरिक स्त्रोत से दिया गया है. इसे लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिया था. कुलसचिव द्वारा कॉलेजों को पत्र भेज कर कहा गया था कि 10 अक्तूबर से कॉलेजों में दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश घोषित है. अबतक जुलाई से सितंबर माह के शिक्षकों व कर्मियों के वेतन का भुगतान तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया है. ऐसे में कॉलेज अपने सभी नियमित शिक्षकों व कर्मियों सहित वैसे नये पदस्थापित शिक्षक, जिनके कार्य का एक माह पूर्ण हो चुका है. उसे कॉलेज द्वारा 50 हजार रुपये राशि वेतन या मानदेय एडवांस के रूप में दिया जाये. जबकि अतिथि शिक्षकों को भी एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये कॉलेजों द्वारा दिया जाना है. जिसका समायोजन अक्तूबर और नवंबर माह के वेतन बिल में समायोजित करेंगे. इधर, विश्वविद्यालय से पत्र मिलने के बाद कॉलेजों द्वारा अपने नियमित शिक्षकों, कर्मियों सहित अतिथि शिक्षकों को एडवांस दिये जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में तकनीकी पेंच और दुर्गा पूजा अवकाश के कारण शिक्षकों व कर्मियों के तीन माह के बकाये वेतन का भुगतान नहीं हो पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें