Munger news : बच्चों में भाषा व गणितीय स्किल विकसित करने के लिए शिक्षकों को मिला टास्क
गणितीय व बुनियादी भाषा के कौशल विकास के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
संग्रामपुर. प्रखंड के आंबेडकर भवन में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में रीडिंग और मैथमेटिकल स्किल विकसित करने को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड साधन सेवी शिव शंकर शुक्ला ने कहा कि स्कूली बच्चों में स्किल विकसित करने की जरूरत है. ताकि बच्चे अपने पाठ्य पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ें और गणित के चार फंडामेंटल ऑपरेशन जैसे जोड़, घटाव, गुणा और भाग का त्वरित कैलकुलेशन कर सकें. यह कार्यक्रम अकादमिक सत्र 2024-25 के अवशेष 100 दिनों के लिए 31 मार्च 2025 तक सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में चलाया जाना है. जिससे बच्चे फराटेदार लिखे और अपनी पाठ्य पुस्तक को पढ़ सके. साथ ही गणितीय समस्याओं का समाधान आसानी से कर सके. सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटा बेसिक गणित और द्वितीय घंटी में रीडिंग स्किल का क्लास लिया जाना है. उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि शिक्षक अपने जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मूल्यांकन किया जाएगा और रविवार को बच्चों को गृह कार्य के रूप में पढ़ाये गये पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रश्न पूछे जायें. इसके लिए शिक्षक अपने स्तर से टेस्ट परीक्षा का पेपर तैयार करेंगे और विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेंगे. मौके पर बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनीता कुमारी, शिक्षक संजीव कुमार, नवनीत कुमार, विवेक कुमार सहित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है