प्रधानाध्यापक के आइडी से शिक्षकों ने बनायी हाजिरी, बीपीएम को डीएम ने लगायी फटकार

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेरांय व प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला सजुआ में मनरेगा द्वारा निर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:41 PM
an image

प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेरांय व प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला सजुआ में मनरेगा द्वारा निर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को किया. बताया गया कि उच्च विद्यालय बेरांय में 9 लाख 63 हजार 611 व सजुआ कुशवाहा टोला में 5 लाख 10 हजार रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने बेरांय के प्रधानाध्यापक से शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि यहां कुल 250 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जबकि 16 शिक्षक कार्यरत है. डीएम ने पाया कि प्रधानाध्यापक के आइडी से आठ शिक्षकों ने उपस्थिति बनाया है. जिस पर बीपीएम को कड़ी फटकार लगायी और शिक्षकों को अपने मोबाइल से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान ने बताया कि विद्यालय की जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी प्लस टू भवन निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम से रास्ता और पेयजल संकट के बारे में शिकायत की. इस मामले में डीएम ने मुखिया कासिम रजा व बीपीआरओ अमित कुमार को आमसभा में प्रस्ताव पारित कर रास्ता निर्माण का आदेश दिया. इसके बाद डीएम निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक को 30 नवंबर तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. भवन के तीन मंजिला इमारत पर लिफ्ट नहीं लगाये जाने पर डीएम ने लिफ्ट लगाये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही. मौके पर उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्वेता कुमारी, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.

श्रावणी मेला के समापन पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व मीडियाकर्मी सम्मानित

तारापुर. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि सावन महीना में लाखों की संख्या में कांवरिया बाबा धाम जाते हैं. सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी व मीडिया के प्रतिनिधियों ने समन्वय स्थापित कर मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. इसके लिए सभी बधाई पात्र हैं. वे मंगलवार को तारापुर अनुमंडलीय सभाकक्ष में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के समापन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि पूरे एक माह के आयोजन में कोई विधि व्यवस्था में खलल नहीं हुई और कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायतें नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जितने भी सुझाव बेहतरी के लिए आये हैं उसे नोट किया गया है. इसके उपरांत श्रावणी मेला में योगदान देने वाले अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीसी अजित कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्वेता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार, पीजीआरओ शालिग्राम साह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्या समेत असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर के बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version