प्रतिनिधि, मुंगेर. अपने प्रोन्नति की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में मंगलवार से अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान सहित बचे हुए विषयों के प्राध्यापक आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसे लेकर प्राध्यापकों ने सोमवार को बंग्ला के विभागाध्यक्ष डॉ एके विश्वास के नेतृत्व में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें इन प्राध्यापकों ने कहा कि 3 अगस्त 2024 को सिंडिकेट मीटिंग के बाद बचे हुए विषयों के प्राध्यापकों का आमरण अनशन सभी सिंडिकेट सदस्य, विश्वविद्यालय अधिकारियों व छात्र संगठनों के सामने समाप्त कराया गया था. जिसमें कहा गया था कि 12 अगस्त 2024 से पहले बचे हुये सभी विषयों के प्राध्यापकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, जबकि इसकी अधिसूचना भी 12 अगस्त तक जारी कर दी जायेगी, लेकिन सोमवार तक उक्त प्राध्यापकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया को विश्वविद्यालय द्वारा पूरा नहीं किया गया है. इस कारण मजबूर होकर सभी बचे हुए प्राध्यापक मजबूरन 13 अगस्त मंगलवार से कार्य पूर्ण होने तक आमरण अनशन करने के लिये विवश हो गये हैं. इसमें किसी भी प्रकार की होने वाले क्षति के लिये विश्वविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा. वहीं प्राध्यापकों द्वारा उक्त पत्र को राजभवन सहित सभी सिंडिकेट सदस्यों, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वयक समिति को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है