मुंगेर शहर में आज शहर से अतिक्रमण हटाने निकलेंगी नगर निगम की टीम

नगर निगम की ओर से मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान निकाला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:39 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम की ओर से मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान निकाला जायेगा. इस अभियान में नगर निगम के अलावे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा जवानों की टीम साथ रहेगी. जो शहर की सड़कों पर ठेला लगाने वालों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करेंगी, वहीं फूटपाथ पर से भी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. नगर आयुक्त ने 23 अगस्त को ही शहर को अतिक्रमण मुक्त करने लिए 27 अगस्त से अभियान चलाने का आदेश निकाल दिया था. जिसमें नगर निगम के 8 अधिकारियों व कर्मियों की एक टीम भी बनायी गयी है. सूचना के अनुसार जिलाधिकारी स्तर पर जहां प्रशासनिक अधिकारी को इस अभियान में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी ओर एसपी स्तर पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को अभियान से जोड़ा गया है. नगर निगम कार्यालय से सुबह ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन, मजदूर के साथ अभियान निकलेगी. जो एक नंबर ट्रैफिक से अतिक्रमण हटाओं अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. बताया गया कि भारी संख्या में पुलिस बल को अभियान से जोड़ा गया है. ताकि अतिक्रमणकारी किसी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न कर सके.

निर्धारित स्थलों पर ठेला वालों को किया जायेगा शिफ्ट

निगम कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सड़क पर फल व सब्जी बेचने वाले जितने भी ठेला वाले है उनके लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है. ठेला वाले स्वयं मंगलवार को वहां शिफ्ट हो जाय, नहीं तो निगम का अभियान दल दो नंबर गुमटी, किला परिसर स्थित कंपनी गार्डन के आस-पास अथवा गरैया मॉर्केट में शिफ्ट करायेंगी. इस दौरान अगर उनके द्वाा समस्या उत्पन्न किया जाता है कि उनके साथ सख्ती भी की जा सकती है.

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि मंगलवार से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसलिए पहले ही माइकिंग करा कर अतिक्रमणकारियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपना-अपना अतिक्रमण हटा ले. जबकि ठेला वालों को निर्धारित तीनों स्थलों पर जाने के लिए पहले सूचना दे दी गयी है. अगर इस अभियान में व्यावधान उत्पन्न किया जाता है तो उनसे सख्ती से निपटा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version