स्टैंड फैन के विद्युत करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना घटी. इसमें एक 14 वर्षीय किशोर की मौत विद्युत प्रवाहित स्टैंड फैन की चपेट में आने हो गयी.
प्रतिनिधि, मुंगेर. धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना घटी. इसमें एक 14 वर्षीय किशोर की मौत विद्युत प्रवाहित स्टैंड फैन की चपेट में आने हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर सनोज यादव का 14 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार घर में खाना खा रहा था. गर्मी से राहत पाने के लिए उसने अपने पास स्टैंड फैन लगा रखा था. खाना खाने के दौरान ही स्टैंड फैन उस पर गिरा. जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित था. परिजनों ने लाइन काट कर स्टैंड फैन को उसके शरीर से अलग किया और उसे लेकर धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक तीन भाइयों में मंझला था. पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. मौत के बाद इमरजेंसी वार्ड के सामने मृतक की माता, पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है