स्कुटी से गिरकर किशोर घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार की सुबह स्कूटी सीखने के दौरान गिरकर 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार की सुबह स्कूटी सीखने के दौरान गिरकर 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया. जिसे उसके साथियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि हसनपुर निवासी अमित कुमार सिंह का 17 वर्षीय पुत्र असमित कुमार अपने घर के पास स्कूटी चलाना सीख रहा था. इसी दौरान बकरी आ जाने के कारण वह स्कूटी लेकर गिर गया. जिससे उसके हाथ व पैर में चोट लगी. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उसे घर भेज दिया गया.
बाइक से गिरकर दो घायल
मुंगेर. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बीआरएम कॉलेज रोड में बुधवार की सुबह ई-रिक्शा की टक्कर से दो बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि शादीपुर निवासी गणेश प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बाइक पर अपने दोस्त पूरबसराय निवासी अजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र कुश राज के साथ बीआरएम कॉलेज रोड से जा रहा था. इस दौरान साइड से ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक से गिरकर दोनों युवक घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को चिकित्सक द्वारा घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है