तेजस राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट विलंब से पहुंची जमालपुर

त्योहारों के मौसम में भी ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला बना हुआ है तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी लगभग 6 घंटे विलंब से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:42 PM

जमालपुर. त्योहारों के मौसम में भी ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला बना हुआ है तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी लगभग 6 घंटे विलंब से चल रही है. इस कारण रेल यात्री त्योहार मनाने अपने घर पहुंचने में अनावश्यक विलंब से परेशान है. जानकारी के अनुसार, 02501 अप अप अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की संध्या अपने निर्धारित समय 19:25 बजे के बजाय रात्रि 1:05 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. हालांकि 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल ने लोगों को राहत पहुंचाई और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 8:30 बजे से लगभग 16 मिनट पहले 8:14 बजे जमालपुर पहुंच चुकी थी. मेल ट्रेन अपने निर्धारित समय 8:40 बजे ही गंतव्य के लिए जमालपुर से रवाना हुई. 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:40 बजे से लगभग 1 घंटा विलंब से चलकर पूर्वाह्न 10:48 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची. यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया कि भागलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली 04035 अप छठ स्पेशल ट्रेन को 5:30 घंटे के लिए भागलपुर से रीशेड्यूल किया गया था. इस ट्रेन का भागलपुर से खुलने का निर्धारित समय अपराह्न 13:00 है. परंतु यह ट्रेन संध्या 18:40 बजे तक भागलपुर से रवाना नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version