munger news : कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पुरानी गलती को सुधार नयी उर्जा के साथ चुनाव की करें तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:45 PM

मुंगेर. कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम के तीसरे चरण में मुंगेर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को भगत सिंह चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया. जिसमें पार्टी के जिला पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व प्रत्याशी, सभी प्रकोष्ठा के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने एक-एक कर सभी पंचायत अध्यक्षों की बातें को सुना तथा सभी को विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम राज्य की सबसे अधिक विधायकों की संख्या वाले पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पिछले दो बार से मुंगेर विधानसभा चुनाव में तथा संसदीय चुनाव में हमारी पार्टी के नेताओं को हार का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण खोजने तथा आपसी सामंजस्य स्थापित करने व पार्टी के अंदर के मतभेदों को दूर करने की जरूरत है. विधानसभा चुनाव में हम दो बार बहुत कम मतों के अंतर से हारे हैं, ऐसे में इस बार पुरानी गलतियों को सुधार करते हुए मजबूती के साथ काम करें, तभी राज्य में राजद की सरकार बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version