कल से घटेगा तापमान, पर नहीं मिलेगी राहत

मुंगेर में भीषण गर्मी के बीच 39 डिग्री में भी 42 डिग्री वाली गर्मी का हो रहा एहसास

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:49 PM

मुंगेर. मुंगेर में गर्मी को लेकर गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट वाली स्थिति रही. जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री होने के बावजूद पूरे दिन लोगों को 42 डिग्री वाली गर्मी का एहसास होता रहा. हालांकि शुक्रवार के बाद अगले तीन दिन जिले का तापमान कम रहेगा. इसके बावजूद लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिलने वाली है. मुंगेर में गुरुवार को भी पूरे दिन गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान रहे. हालांकि तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आसमान से बरसती आग व गर्म हवाओं के कारण लोगों को 42 डिग्री वाली गर्मी का एहसास होते रहा. इसके कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. इधर गर्मी के साथ पिछले एक पखवारे से उमस ने लोगों की हालत और अधिक खराब कर दी है. हाल यह है कि उमस के कारण लोगों को पंखे और कूलर में भी राहत नहीं मिल पा रही है. जबकि रात के समय बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों को और अधिक परेशान कर दिया है. गुरुवार को भी गर्मी और उमस के कारण पूरे दिन शहर की सड़कें लगभग खाली रही. हालांकि शाम 6 बजे के बाद बाजार में हल्की भीड़ नजर आयी, लेकिन उमस के कारण लोग शाम को भी पसीने से तरबतर नजर आये. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को जहां मुंगेर में 15 से 20 एमएम तक बारिश हो सकती है. वहीं अगले तीन दिन तापमान में भी गिरावट आयेगी, लेकिन आद्रता कम नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 15 जून से 18 जून के बीच मुंगेर का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि 19 जून से जिले का तापमान दोबारा 40 डिग्री तक पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version